मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवाजी विश्वविद्यालय को मिला A++ का दर्जा, बनी MP-CG की पहली यूनिवर्सिटी - ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय न्यूज

ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय को NACC ने A++ का ग्रेड दे दिया है. रैंकिंग में NACC द्वारा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सर्वोच्च ग्रेड पाने वाली पहली यूनिवर्सिटी जीवाजी यूनिवर्सिटी को घोषित किया गया है. यूनिवर्सिटी परिसर में खुशी का माहौल है.

gwalior jiwaji university  A++ grade from naac
ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी A++ ग्रेड

By

Published : Apr 11, 2023, 9:56 PM IST

ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी A++ ग्रेड

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी, जिसे A++ का दर्जा हासिल हुआ है. जीवाजी यूनिवर्सिटी को मंगलवार के दिन नैक की टीम ने ए प्लस प्लस का सर्टिफिकेट दे दिया है. सर्टिफिकेट मिलने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में जश्न का माहौल है. कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को शुभकामनाएं देने के लिए पूरे कैंपस में प्रोफेसरों का मेला लग गया है.

सौभाग्य की बात:यूनिवर्सिटी के कुलपति अविनाश तिवारी ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी के लिए सौभाग्य की बात है. अब जीवाजी यूनिवर्सिटी और भी बेहतर ढंग से काम कर पाएगी. साथ ही अब वह मेडिकल यूनिवर्सिटी को लेकर शासन से अपना पक्ष मजबूत तरीके से रख पाएंगे, क्योंकि शासन ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए जगह तो एलॉट कर दी है, लेकिन कागजी कार्रवाई में वह फंसी हुई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह ग्वालियर के लिए बड़ी सौगात है.

इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

नैक ने जारी किया रैंक:आपको बता दें कि 26 मार्च को 8 साल बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल यानि की नैक की टीम पहुंची थी. 27 से 29 मार्च तक यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया गया था. इसका नेतृत्व डॉ.आलोक अग्रवाल कर रहे थे. उनके साथ 4 अन्य सदस्य थे. जिन्होंने हर स्तर यूनिवर्सिटी को परखा था. इसके बाद ये रैंक जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details