ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय नकल के लिए हमेशा से बदनाम है और यह नकल आज भी थमने का नाम नहीं ले रही है. जीवाजी विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों में बुधवार से वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है और पहले दिन ही परीक्षाओं में लगभग 2 दर्जन से अधिक नकलची छात्र पकड़े गए हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में नकल को देखते हुए खुद कुलपति फ्लाइंग स्कॉट टीम के साथ निकले हुए हैं.
नकल को लेकर बदनाम जीवाजी विश्वविद्यालय: बता दें कि बुधवार से जीवाजी विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. जिसमें जीवाजी विश्वविद्यालय के परिसर और संबंध कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं शुरू हुई हैं. हमेशा से इन परीक्षाओं में नकल को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय काफी बदनाम होता जा रहा है. इसी को लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति खुद फ्लाइंग स्कॉट के साथ ग्वालियर चंबल संभाग के कॉलेजों में निरीक्षण करने के लिए निकले हैं.
हाथ पर लिखकर लाया था छात्र: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय परीक्षा भवन में परीक्षा चल रही हैं और आज पहले दिन परिसर में नकल करते हुए दो छात्रों को पकड़ा है, जिसमें एक छात्रा और एक छात्र शामिल है. खास बात यह है कि छात्र अपने हाथ पर नकल लिखकर लाया था. पकड़े जाने के बाद केस बनाने के लिए नकल के साथ हाथ का फोटो खींचा गया है और उसके बाद पंचनामा बनाया गया है. साथ ही जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी, फ्लाइंग स्कॉट टीम के साथ ग्वालियर, मुरैना, भिंड जिले की कॉलेजों का निरीक्षण करने के लिए निकल गए और इस दौरान उन्होंने दर्जनों भर कॉलेजों में नकल करती हुई छात्रों को पकड़ा है.