मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Jewelery Fraud: सर्राफा कारोबारी के साथ ठगी, 5 करोड़ का हीरा जेवरात ले गया बदमाश - पुलिस अधीक्षक अमित सांघी

Gwalior Jewelery Fraud: ग्वालियर जिले का ज्वेलर्स जिस कारीगर से सोने-चांदी के गहने की मरम्मत कराता था, वहीं कारीगर अब मरम्मत के लिए लिया गया लगभग 4 किलो सोना-चांदी देने से मना कर दिया. कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Gwalior Jewelery Fraud Case
ग्वालियर आभूषणों की धोखाधड़ी

By

Published : Nov 17, 2022, 7:43 PM IST

ग्वालियर। शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी को उसके सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी कारीगर ने ही करोड़ों का चूना लगा दिया. (Gwalior Jewelery Fraud) उसने 5.50 करोड़ रूपये के 4 किलो सोने हीरे के आभूषणों की धोखाधड़ी कर ली. पहले तो वह लौटाने के लिए तरह-तरह की बहानेबाजी करता रहा बाद में वह देने से मना कर दिया. ठगी का शिकार हुआ व्यापारी पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी
4 किलो थे गहने:धोखाधड़ी का सर्राफा कारोबारी के साथ धोखाधड़ी करने वाला उनका अविश्वसनीय सुनार है. जिससे वह करीब 20 वर्षों से व्यापार कर रहे हैं, वह उनके लिए गहने बनाता था. आरोपी मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है. उसे सर्राफा कारोबारी ने 3 साल पहले अपने पुश्तैनी गहने मरम्मत के लिए दिए थे. सवा 4 किलो सोने के यह गहने हीरे जड़े हुए थे. इन्हीं गहनों को वह हड़प गया. इन गहनों की कीमत करीब 5.50 करोड़ रूपये बताई जा रही है.

Gwalior RPF Police Action: 2 किलो स्वर्ण आभूषण के साथ दिल्ली जा रहे 2 युवक गिरफ्तार, RPF ने GST विभाग को सौंपा मामला

दिल्ली का है ठग कारीगर:पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि, बाड़े पर स्थित सर्राफा बाजार में जैना ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा कारोबारी मुकेश जैन का शोरूम है. दिल्ली के करोल बाग में रहने वाला दिवाकर जाना सुनार है, जो गहना निर्माण का काम करता है. वह 20 साल से ज्वेलर्स के संपर्क में है. वे भी उससे वह गहने बनवाते हैं. उनके पुश्तैनी गहने जो करीब सवा 4 किलो सोने के थे, इनमें 119 कैरेट हीरे जड़े हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details