ग्वालियर। शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी को उसके सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी कारीगर ने ही करोड़ों का चूना लगा दिया. (Gwalior Jewelery Fraud) उसने 5.50 करोड़ रूपये के 4 किलो सोने हीरे के आभूषणों की धोखाधड़ी कर ली. पहले तो वह लौटाने के लिए तरह-तरह की बहानेबाजी करता रहा बाद में वह देने से मना कर दिया. ठगी का शिकार हुआ व्यापारी पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
Gwalior Jewelery Fraud: सर्राफा कारोबारी के साथ ठगी, 5 करोड़ का हीरा जेवरात ले गया बदमाश
Gwalior Jewelery Fraud: ग्वालियर जिले का ज्वेलर्स जिस कारीगर से सोने-चांदी के गहने की मरम्मत कराता था, वहीं कारीगर अब मरम्मत के लिए लिया गया लगभग 4 किलो सोना-चांदी देने से मना कर दिया. कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ग्वालियर आभूषणों की धोखाधड़ी
दिल्ली का है ठग कारीगर:पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि, बाड़े पर स्थित सर्राफा बाजार में जैना ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा कारोबारी मुकेश जैन का शोरूम है. दिल्ली के करोल बाग में रहने वाला दिवाकर जाना सुनार है, जो गहना निर्माण का काम करता है. वह 20 साल से ज्वेलर्स के संपर्क में है. वे भी उससे वह गहने बनवाते हैं. उनके पुश्तैनी गहने जो करीब सवा 4 किलो सोने के थे, इनमें 119 कैरेट हीरे जड़े हुए थे.