ग्वालियर।पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला पहुंचा. इसमें पीड़ित युवक ने जयारोग्य अस्पताल समूह के एक चिकित्सक पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. जयारोग्य अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आरडी दत्त पर आरोप लगाते हुए उपनगर के रहने वाले युवक ने कहा है कि उसने डॉ दत्त के क्लीनिक पर अपने यौन रोग का उपचार कराया था.
50 हजार रुपये रिश्वत की मांग:बताया गया कि, दत्त के परिचित एक अन्य चिकित्सक ने उसका ऑपरेशन भी किया था. अब इसी ऑपरेशन के दस्तावेजों के जरिए डॉक्टर दत्त उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. उससे 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं. जबकि वो 10 हजार रुपए डॉक्टर को दे चुका है. बावजूद इसके डॉक्टर दत्त इस युवक को ब्लैकमेल कर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं. दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले इस युवक को यौन संबंधी रोग था. इसका उसने डॉ.दत्त के यहां अपना इलाज कराया था. डॉक्टर की सलाह पर एक अन्य डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया था.