ग्वालियर।हर साल की तरह इस बार भी IPL मैचों पर खिलाए जा रहे ऑनलाइन सट्टों के कारोबारियों के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जब से IPL शुरू हुआ है तब से अब तक ग्वालियर पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा कार्रवाई की है. करीब 1 करोड़ रुपए के लेनदेन का लेखा-जोखा पकड़ा है. इस सिलसिले में 18 लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. शनिवार को झांसी रोड थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में एक कार में बैठकर सट्टा लगवा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा था और उसके मोबाइल की जांच पड़ताल में 10 लाख रुपए से ज्यादा के लेन-देन का हिसाब मिला था. वहीं आईडी देने वाले व्यक्ति को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था. पकड़ा गया युवक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे IPL मैच पर लिंक के जरिए लोगों को सट्टा खेलवा रहा था.
हजारों का नगद सटोरियों से बरामद: इसी को लेकर रविवार को मोहना और कोतवाली थाना क्षेत्रों में 2 अलग-अलग स्थानों पर सटोरियों की धरपकड़ की गई है. जिनमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा खेलाए जाने संबंधी हिसाब किताब जब्त किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया के अनुसार मोहना से राहुल नामक सटोरिए को दबोचा गया है, जो कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेलाता था. पुलिस को आरोपी से 11 हजार 200 रुपए नगद, 1 कार और आईफोन मोबाइल के साथ 5 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब किताब मिला है.