मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL में ऑनलाइन सट्टा जोरों पर, अब तक 24 से ज्यादा कार्रवाई, 1 करोड़ के लेनदेन का खुलासा

ग्वालियर पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर IPL के शुरू होने के बाद से अब तक 24 से ज्यादा मामलों में कार्रवाई की है. वहीं, रविवार को पुलिस ने 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 2 अलग-अलग आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

online gambling in gwalior
ग्वालियर में ऑनलाइन जुआ

By

Published : May 8, 2023, 10:17 PM IST

ग्वालियर आईपीएल ऑनलाइन सट्टा

ग्वालियर।हर साल की तरह इस बार भी IPL मैचों पर खिलाए जा रहे ऑनलाइन सट्टों के कारोबारियों के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जब से IPL शुरू हुआ है तब से अब तक ग्वालियर पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा कार्रवाई की है. करीब 1 करोड़ रुपए के लेनदेन का लेखा-जोखा पकड़ा है. इस सिलसिले में 18 लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. शनिवार को झांसी रोड थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में एक कार में बैठकर सट्टा लगवा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा था और उसके मोबाइल की जांच पड़ताल में 10 लाख रुपए से ज्यादा के लेन-देन का हिसाब मिला था. वहीं आईडी देने वाले व्यक्ति को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था. पकड़ा गया युवक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चल रहे IPL मैच पर लिंक के जरिए लोगों को सट्टा खेलवा रहा था.

हजारों का नगद सटोरियों से बरामद: इसी को लेकर रविवार को मोहना और कोतवाली थाना क्षेत्रों में 2 अलग-अलग स्थानों पर सटोरियों की धरपकड़ की गई है. जिनमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्टा खेलाए जाने संबंधी हिसाब किताब जब्त किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया के अनुसार मोहना से राहुल नामक सटोरिए को दबोचा गया है, जो कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेलाता था. पुलिस को आरोपी से 11 हजार 200 रुपए नगद, 1 कार और आईफोन मोबाइल के साथ 5 लाख रुपए से ज्यादा का हिसाब किताब मिला है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

  1. IPL सट्टा के खिलाफ इंदौर में कार्रवाई, 3 आरोपी धरे गये
  2. Indore Crime News: एजेंट की आखों में मिर्ची डालकर बदमाशों ने की लूट, पैसों से भरा बैग लेकर फरार
  3. Indore Crime News: खजराना मंदिर दर्शन करने जा रही महिला से चेन लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
  4. इंदौर में नर्स का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दूसरी कार्रवाई शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र दही मंडी इलाके में की गई है, जिसमें पुलिस ने आशिक मोहम्मद नामक सटोरिए को पकड़ा है. उससे पुलिस ने 2 हजार 700 रुपए नगद, 1 मोबाइल बरामद करने के साथ ही 1 लाख 25 हजार रुपए का हिसाब किताब मिला है. इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को नामजद किया है जो मुरैना के पोरसा इलाके का रहने वाला है. दोनों ही कार्रवाई ग्वालियर क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त रूप से सबंधित थाना पुलिस द्वारा अंजाम दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details