ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर रानी राणा खेल की दुनिया से बाहर निकाल कर अब राजनीति के मैदान में आने की शुरुआत करने जा रही हैं. रानी राणा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि ''वह आज या कल में बीजेपी ज्वाइन करने वाली हैं. मेर समाज चाहता है कि मैं राजनीति में आऊं और उनकी सेवा करूं. भाजपा में नीति और नियति दोनों ही सही है इसलिए मैंने इस पार्टी में आने का फैसला लिया है.''
टिकट का कोई विचार नहीं:अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलर रानी राणा से टिकट को लेकर बातचीत की तो उनका कहना है कि ''टिकट का कोई विचार नहीं है, अभी तो सिर्फ पार्टी को अपना 100 परसेंट देंगी. उसके बाद आगे भविष्य में क्या होता है यह जनता और पार्टी पर छोड़ेंगी.'' इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ''पार्टी जॉइन करने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया और मंत्री भारत सिंह कुशवाहा से बातचीत हो चुकी है. जल्दी वह पार्टी में शामिल होने वाली हैं.''