मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior IAS Inspiration: बेटी की शादी में आईएएस ने निराश्रितों को दी ग्रांड पार्टी, लग्जरी होटल में अपने हाथों से खिलाया लजीज खाना - स्वर्ग सदन के निराश्रितों को पहले भेंट किए वस्त्र

ग्वालियर में नगर निगम के आयुक्त पद पर आसीन IAS अधिकारी किशोर कान्यान ने अपनी बेटी की शादी के मौके पर एक अनूंठी एवं प्रेरणादायी पहल की है. उन्होंने स्वर्ग सदन में रह रहे निराश्रितों सहित कुल 100 लोगों को शहर के लग्जरी होटल में लजीज खाना खुद अपने हाथों से खिलाया.

Gwalior IAS Inspiration
बेटी की शादी में आईएएस ने निराश्रितों को दी ग्रांड पार्टी

By

Published : Feb 10, 2023, 8:35 PM IST

ग्वालियर।भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर किशोर कान्याल ने एक प्रेरणादायी पहल की है. जिसकी चर्चा सर्वत्र हो रही है. उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के पूर्व अनाथ लोगों को एक बड़े होटल में ले जाकर सम्मानपूर्वक अपने हाथ से भोजन परोसकर खिलाया. यह दृश्य देखकर वहां होटल में मौजूद सभी लोग भाव विभोर हो गए.

लग्जरी होटल में अपने हाथों से खिलाया लजीज खाना

किया भव्य आयोजनः ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किशोर कान्याल की बेटी दिव्यांशी का विवाह है. वे इसके लिए बीते सप्ताह से अवकाश पर हैं. कल अचानक कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनकी एक तस्वीर वायरल होते दिखी. जिसमें वे कुछ लोगों को एक होटल में खुद अपने हाथों से खाना परोसकर खिला रहे हैं. जब पता किया गया तो बड़ा ही मार्मिक और चौकाने वाला प्रसंग निकला.

विशिष्ट मेहमानों का शॉल देकर किया सम्मान

Etv Bharat News Impact : मोजे बेचने वाले बच्चे को मिला बाल संरक्षण विभाग का सहारा, परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद

स्वर्ग सदन के निराश्रितों को पहले भेंट किए वस्त्रः दरअसल कल आईएएस अधिकारी कान्याल की बेटी का विवाह है. पिछले कई दिनों से उनके परिवार में मांगलिक कार्यक्रम चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शहर के सौ से ज्यादा बेसहारा लोगों को शहर के सिटी सेंटर स्थित एक बड़े लग्जरी होटल में आमंत्रित किया. उन्होंने स्वर्ग सदन में रहने वाले निराश्रितों को पहले वस्त्र भेंट किये और फिर उन्हें होटल में स्नेहपूर्वक डायनिंग हॉल में अपने हाथ से परोसकर लजीज भोजन कराया. भोजन करते समय कई निराश्रितों के आखों में पानी भी आ गया था. जिसे देखकर अन्य लोग भी भावुक हो गए.

विशिष्ट मेहमानों का शॉल देकर किया सम्मानः इस प्रेरणादायी डिनर पार्टी में उनकी पत्नी और बेटी भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहीं थीं. कान्याल द्वारा अपनी बेटी के विवाह के मौके पर अनूठे ढंग से और अलग तरह के मेहमानों को भोजन पर आमंत्रित करने के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. वायरल वीडियो में कान्याल अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ खाना परोसते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं खाने के बाद विदाई के वक्त कान्याल ने अपने इन विशिष्ट मेहमानों को शॉल देकर उनका सम्मान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details