ग्वालियर।वारदात के बाद से ही आरोपी कल्लू खान फरार है. उसकी पुलिस तलाश कर रही है. गौरतलब है कि 21 सितंबर से मृतक राजू खान अपने घर से गायब था. उसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन आरोपी कल्लू खान के घर के आसपास गड्ढे वाले मोहल्ले में मिली थी. पुलिस ने मानव अंगों के डीएनए टेस्ट के लिए उन्हें प्रयोगशाला भेजा था. जहां उनके राजू खान के अंग होने की पुष्टि हुई. फिलहाल यह पता नहीं चला कि कल्लू खान ने मृतक राजू खान को किस कारण मारा था.
शव के टुकड़े नाले में बहाए :आरोपी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े करके नाले में बहा दिए थे. फिलहाल पुलिस को आधे अधूरे मानव अंग मिले हैं. शरीर का काफी हिस्सा अभी तक गायब है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद अन्य रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि संदिग्ध आरोपी की तलाश के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं. इस बारे में कई लोगों से सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है.