ग्वालियर।क्राइम ब्रांच और पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के जरिए लाखों की फिरौती वसूलने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें महिला, पुरुष के अलावा एक ट्रांसजेंडर भी शामिल है. केमिकल इंजीनियर घनश्याम मिश्रा को आरोपियों ने एक हनीट्रैप में फंसाया था और उससे एक लाख रुपये वसूल भी कर लिए थे, लेकिन ब्लैकमेल करने वालों की डिमांड बढ़ती जा रही थी. परेशान होकर केमिकल इंजीनियर घनश्याम मिश्रा ने पुलिस को शिकायत की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 32 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है.
इंजीनियर से व्हाट्सएप पर महिला से की थी बातःजानकारी के अनुसार केमिकल इंजीनियर घनश्याम मिश्रा एक दवा कंपनी में काम करते हैं. उनकी काम के दौरान एक महिला से मित्रता हो गई थी. महिला ने अपने आपको एक निजी अस्पताल में कार्यरत बताते हुए मोबाइल से इंजीनियर से व्हाट्सएप चैटिंग शुरू की थी और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इस दौरान महिला ने 15 मई को उन्हें कंपू थाना क्षेत्र के दाल बाजार तिराहे के पास बुलाया. महिला केमिकल इंजीनियर को एक कमरे पर लेकर गई, जहां पहले से एक महिला मौजूद थी. कमरे में केमिकल इंजीनियर के साथ दोनों महिलाओं ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी और अपने कपड़े उतार लिए. इस बीच कमरे में एक व्यक्ति अंदर आया और उसने मोबाइल से केमिकल इंजीनियर और महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और वायरल करने व रेप का केस दर्ज करने की धमकी देने लगा.
आरोपियों ने इंजीनियर से की पैसों की डिमांडः केमिकल इंजीनियर को धमकाते हुए आरोपियों ने मामला खत्म करने के लिए पैसों की डिमांड की. वहीं, केमिकल इंजीनियर को धमकाते हुए आरोपियों में से युवक ने किसी अन्य व्यक्ति से इंजीनियर की मोबाइल पर बात कराई, जिसने अपने आप को पुलिस का अधिकारी बताया. दहशत में आए इंजीनियर ने अपने मित्र और अन्य लोगों से करीब एक लाख रुपये का इंतजाम कर आरोपियों को सौंप दिया. इसके बाद फिर उनसे 50 हजार रुपये की डिमांड होने लगी. परेशान होकर इंजीनियर ने पुलिस की मदद ली.