मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jai Vilas Palace Gwalior : गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर के जय विलास पैलेस में मराठा कमांडरों को समर्पित गैलरी का किया उद्घाटन - ग्वालियर जय विलास पैलेस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Gwalior Home Minister Amit Shah) ने ग्वालियर में सिंधिया के विशाल जय विलास महल में प्रमुख मराठा कमांडरों के इतिहास को दर्शाने वाली एक गैलरी का उद्घाटन किया. रविवार को अमित शाह राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन और विस्तार की नींव रखने के लिए ग्वालियर दौरे पर थे. मराठा परंपराओं के अनुसार महल में उनका स्वागत किया गया. (Gwalior Home Minister Amit Shah) (Jai Vilas Palace in Gwalior) (Maratha commanders gallery) (Gallery dedicated to Maratha)

Jai Vilas Palace Gwalior
ग्वालियर के जय विलास पैलेस में मराठा कमांडरों को समर्पित गैलरी

By

Published : Oct 17, 2022, 1:59 PM IST

ग्वालियर।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जय विलास पैलेस में संग्रहालय का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सिंधिया, गायकवाड़, होल्कर, नेवालकर, भोसले और पवार सहित मुख्य मराठा शासकों के इतिहास को दर्शाते हुए 'गाथा स्वराज की-मराठा गैलरी' का उद्घाटन किया. इस गैलरी के बारे में पुस्तिका के अनुसार 1902 में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक बांग्ला पुस्तक- शिवाजीर महत्व में सखाराम गणेश देवस्कर द्वारा पहली बार "स्वराज" शब्द का इस्तेमाल किया गया था.

अमित शाह का सिंधिया के साथ डिनर :"स्वराज" शब्द का इस्तेमाल बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी, वीर सावरकर, भारतीय जनसंघ और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किया था. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और उनके बेटे महाननारायण ने महल में अमित शाह का स्वागत किया. शाह ने बाद में सिंधिया परिवार के सदस्यों के साथ रात्रिभोज किया. बता दें कि जय विलास पैलेस 1874 में ब्रिटिश काल में ग्वालियर की तत्कालीन रियासत के शासक जयजीराव सिंधिया द्वारा बनाया गया था.

पैलेस के एक हिस्से में सिंधिया का निवास :जय विलास पैलेस के बड़े हिस्से को अब "जीवाजीराव सिंधिया संग्रहालय" कहा जाता है. महल का एक बड़े हिस्से में अभी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके कुछ वंशजों का निवास है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और राज्य भाजपा अध्यक्ष इस अवसर पर विष्णु दत्त शर्मा मौजूद थे. सिंधिया बाद में शाह के साथ एक विशेष विमान में दिल्ली के लिए रवाना हुए.

Amit Shah का सिंधिया के जय विलास पैलेस में हुआ भव्य स्वागत, राज शाही ठाठ बाट को देखकर आकर्षित हुए अमित शाह

कांग्रेस ने तंज कसा :इधर, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने शाह की एक तस्वीर ट्वीट की, जो एक आगंतुक पुस्तिका की तरह दिखने वाले रजिस्टर में एक प्रविष्टि कर रही है. तस्वीर में सिंधिया, सीएम चौहान, नरोत्तम मिश्रा, विष्णु दत्त शर्मा, यशोधरा राजे और परिवार के अन्य सदस्य हैं. सिंधिया खड़े नजर आए जबकि गृह मंत्री किताब के एक पन्ने पर लिखते नजर आ रहे हैं. सलूजा ने हिंदी में लिखा, उनके चेहरों पर चिंता और डर साफ नजर आ रहा है. (Gwalior Home Minister Amit Shah) (Jai Vilas Palace in Gwalior) (Maratha commanders gallery) (Gallery dedicated to Maratha)

ABOUT THE AUTHOR

...view details