ग्वालियर। जिले के पर्यटक स्थलों पर वैलेंटाइन डे के अवसर पर काफी मात्रा में प्रेमी युल इश्क का इजाहर करने अपने दिल की बात को बयां करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भगवाधारी संगठन ने प्रेमी युगलों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी. कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे पर नैतिक पुलिस की भूमिका निभाने और युवा जोड़े की टोह पार्क और पर्यटन स्थल पर ले रहे थे.
पार्कों और एकांत स्थानों पर नवयुगलों की टोह: हर साल 14 फरवरी को दुनिया भर में प्रेम दिवस के तौर पर वेलेंटाइन डे मनाया. वेलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति से जुड़ा पर्व है. इसलिए हिंदूवादी संगठन लंबे समय से इसका विरोध करते रहे हैं. मंगलवार को इस अवसर पर ग्वालियर में हिंदूवादी संगठनों ने एक बार फिर वेलेंटाइन डे का विरोध किया और टोलियां बनाकर शहर में गस्त किया. इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पार्कों और एकांत स्थानों पर नवयुगलों की टोह ले रहे थे.