ग्वालियर। शहर में 300 करोड़ की लागत से बनने वाली स्मार्ट रोड पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को हिंदू महासभा ने स्मार्ट रोड के 11 स्थानों पर वीर सावरकर मार्ग के नाम से पट्टिकाएं लगा दी. वहीं मराठा समाज भी मैदान में आ गया है. मराठा समाज महादजी सिंधिया के नाम से इस रोड का नाम चाहता है. उसका कहना है कि महाबली सिंधिया ने ही ग्वालियर बसाया है. इस रोड का यह चौथा नाम है जो चर्चाओं में है. इससे पहले थीम रोड, फिर राजपथ रोड उसके बाद वीर सावरकर और अब महादजी सिंधिया.
क्या होगा स्मार्ट रोड का नाम?
वैसे स्मार्ट सिटी का दावा है कि यह रोड फरवरी लास्ट में बनकर तैयार हो जाएगी. डेकोरेशन का जो बाकी काम है वह मार्च से अप्रैल के बीच हो जाएगा. अब स्मार्ट सिटी कंपनी के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन और निगम के सामने नई चुनौती यह है कि इस रोड का नाम क्या रखा जाए, क्योंकि नाम को लेकर हिंदू महासभा कांग्रेस बीजेपी के साथ-साथ अब मराठा समाज भी मैदान में है.
( Gwalior Hindu Mahasabha) (debate on name of smart road) (smart city gwalior)