ग्वालियर।हिंदू महासभा ने इसके साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र भी लिखा है और राहुल गांधी की यात्रा को प्रतिबंधित करने और आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. राहुल गांधी के बयान को लेकर आरआरएस, हिंदू महासभा और शिवसेना जैसे हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए हैं. राहुल गांधी ने मीडिया के सामने एक पत्र के संबंध में बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी.
Gwalior वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से हिंदू महासभा आक्रोशित, 24 घंटे के अंदर माफी मांगें नहीं तो आंदोलन
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) के दौरान एक बार फिर वीर सावरकर पर सियासत होने लगी है. हाल में ही कांग्रेस नेता ने वीर सावरकर की चिट्ठी सार्वजनिक की है, जिसमें वह अंग्रेज सरकार से उनके साथ काम करने की इच्छा जता रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद अब ग्वालियर में हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha angry Rahul Gandhi) गुस्से में है. महासभा ने ऐलान किया है कि 24 घंटे के अंदर राहुल गांधी माफी मांगें नहीं तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी.
गुजरात में राहुल गांधी पर बरसे शिवराज, देश बर्दाश्त नहीं करेगा वीर सावरकर का अपमान
सावरकर के बारे में यह कहा राहुल गांधी ने :राहुल गांधी ने बयान दिया कि अंग्रेजों ने उन्हें दो-तीन साल अंडमान की जेल में बंद कर दिया तो उन्होंने चिट्ठी लिखकर अंग्रेजों से कहा कि हमें माफ कर दो. इतना ही नहीं वे अंग्रेजों से पेंशन भी लेते थे. इसको लेकर अब लगातार हंगामा मचा हुआ है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद अब ग्वालियर में हिंदू महासभा मैदान में आ गई है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर राहुल गांधी वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो हिंदू महासभा पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी.