ग्वालियर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से ग्वालियर हाईकोर्ट के साथ-साथ सभी दफ्तर 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. इस संबंध में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक जिला न्यायालय में रिमांड और जमानत संबंधी मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होती रहेगी. आदेश के अनुसार दोपहर 3 से 5 बजे तक आवश्यक प्रकरण और आवश्यक कार्य संचालित हो सकेंगे. इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का ध्यान रखना होगा.
हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में 31 जुलाई तक बंद रहेगा कामकाज - Gwalior High Court News
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से ग्वालियर हाईकोर्ट के साथ-साथ सभी दफ्तर 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. इस संबंध में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया है.
![हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच में 31 जुलाई तक बंद रहेगा कामकाज Gwalior News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8031607-917-8031607-1594802492430.jpg)
Gwalior News
सरकारी दफ्तरों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, रोजाना सरकारी कार्यालय में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. यही वजह है कि हाई कोर्ट में लोगों का आवागमन और वकीलों की संख्या भी अधिक है, इस संक्रमण को रोकने के लिए ये कदम उठाया है.
वहीं जिले में रोजाना 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं, यही वजह है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ विभागीय दफ्तरों में भी लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है.