मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior High Court: एक हजार से ज्यादा JC मिल के मजदूरों को मिलेगा पेंशन का लाभ, हाईकोर्ट ने आदेश को रखा यथावत - ग्वालियर ताजा खबर

ग्वालियर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए एकल पीठ के आदेश को यथावत रखा है, फिलहाल अब एक हजार से ज्यादा जेसी मिल के मजदूरों को पेंशन का लाभ मिलेगा.

Gwalior High Court
1032 लोगों को मिलेगा ईपीएफ की पेंशन का लाभ

By

Published : Aug 4, 2023, 10:40 PM IST

1032 लोगों को मिलेगा ईपीएफ की पेंशन का लाभ

ग्वालियर।हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने ईपीएफ पेंशन पाने से वंचित रहे मजदूरों को बडी़ राहत प्रदान की है, बंद हो चुकी जियाजी राव काटन मिल्स लिमिटेड के 1032 श्रमिकों को पेंशन ईपीएफ को देने के आदेश दिए हैं. भविष्य निधि संगठन द्वारा एकल पीठ के आदेश को डिविजन बेंच में चुनौती दी गई थी, लेकिन डिवीजन बेंच ने एकल पीठ के आदेश को यथावत रखते हुए पेंशन पाने से वंचित रहे 1032 उन श्रमिकों को पेंशन का लाभ देने की अनुमति दी है, जिनकी लेनदारी जियाजी राव काटन मिल्स लिमिटेड के ऊपर बाकी थी.

डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को यथावत रखा:गौरतलब है कि 1992 में बंद हो चुकी ग्वालियर की प्रतिष्ठित जियाजी राव काटन मिल्स लिमिटेड में 8037 से ज्यादा मजदूर काम करते थे, इसे मिल ने भी स्वीकार किया था. जियाजीराव कॉटन मिल्स लिमिटेड की संपत्ति के बारे में एक कंपनी पिटीशन सन 1997 से पेंडिंग है, जिसमें 8037 मजदूरों को कंपनी ने देनदारी के चलते ईपीएफ का पात्र माना था. इनमें से 6036 को 4 मई 1998 से पेंशन का भुगतान किया गया, लेकिन 1032 मजदूरों को में ईपीएफ पेंशन नहीं दी गई. यह पेंशन उन्हें अब तक नहीं दी जा रही थी, जेसी मिल पीड़ित बहुउद्देशीय श्रमिक संघ द्वारा दायर पिटिशन पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि 1032 श्रमिकों को पेंशन का भुगतान 6 माह के भीतर किया जाए. इस आदेश के खिलाफ ईपीएफ द्वारा एक अपील डिविजन बेंच में की गई, लेकिन डिवीजन बेंच ने भी सिंगल बेंच के आदेश को यथावत रखा है.

Read More:

1032 लोगों को मिलेगा ईपीएफ की पेंशन का लाभ:हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब जेसी मिल के उन 1032 लोगों को ईपीएफ की पेंशन का लाभ मिलेगा, जिन्हें अभी तक किस के लाभ से वंचित रखा गया था. इसके साथ ही करीब 996 श्रमिकों का पेंशन प्रकरण भी अब सुर्ख़ियों में आने को है, यह मामला एकल पीठ में विचाराधीन है. 58 वर्ष की आयु पूरी करने पर अथवा 4 मई 1998 के लिहाज से एरियर छह महीने के भीतर और पेंशन की पात्रता से इन्हें अभी से लाभान्वित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details