मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने MP सरकार को बड़ा झटका, कॉपरेटिव सोसाइटी में नियुक्तियों पर लगाई रोक

ग्वालियर हाईकोर्ट ने कॉपरेटिव सोसाइटी से संबंधित याचिका पर चार प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.

Gwalior High Court News
ग्वालियर हाईकोर्ट

By

Published : Apr 25, 2023, 8:23 PM IST

हाईकोर्ट ने एमपी सरकार को बड़ा झटका

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की कॉपरेटिव सोसाइटी में सरकार जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां करने वाली थी, लेकिन हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने प्रदेश सरकार को बड़ा झटका दे दिया है. हाई कोर्ट ने फिलहाल नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. साथ ही कॉपरेटिव सोसाइटी से संबंधित जनहित याचिका पर चार प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.

चंबल-अंचल में हजारों करोड़ों का घोटाला: दरअसल हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में कॉपरेटिव सोसाइटी के चुनाव को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में दायर की गयी थी. जिसमें दलील दी गयी है कि कॉपरेटिव सोसाइटी की बैंकों में चुनाव नहीं होने से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. अकेले ग्वालियर-चंबल अंचल में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का घपला हुआ है, क्योंकि प्रशासक मॉनटरिंग नहीं कर रहे है. साथ ही प्रदेश सरकार जल्दबाजी कर अपनी पार्टी से जुड़े लोगों को उपकृत करने के लिए नियुक्तियां करने जा रही थी, जो कॉपरेटिव सोसाइटी संविधान के खिलाफ है.

कोर्ट से जुड़ी कुछ खबर यहां पढ़ें

एक हफ्ते बाद होगी सुनवाई: प्रदेश के 38 जिलों में वर्ष 2012 से कॉपरेटिव सोसाइटी बैंकों में चुनाव नहीं हुए है. सरकार ने उन पदों पर प्रशासकों को वर्ष 2015 से नियुक्त कर रखा है, जबकि नियम के मुताबिक प्रशासक छह महीने से ज्यादा इस पद पर पदस्थ नहीं रह सकते हैं. जबकि मध्य प्रदेश में प्रशासक सालों से नियुक्त है. आपको बता दें कि प्रदेश में 4524 अपैक्स समितियों में से 4400 से आधिक संस्थाओं में प्रशासक नियुक्त है. बहरहाल अब इस जनहित याचिका पर एक सप्ताह बाद सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details