ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुर्जर समाज ने महाकुंभ का आयोजन किया. महाकुंभ में हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग सोमवार सुबह से ही फूलबाग मैदान में जुटने लगे थे, लेकिन लगभग शाम के वक्त गुर्जर समाज के युवाओं ने फूलबाग मैदान से निकलकर फूल बाग चौराहे पर हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी नहीं माने और पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी. जैसे ही शाम हुई तो महाकुंभ में शामिल होने आए गुर्जर समाज के लोगों ने रैली के रूप में कलेक्ट्रेट की और कुच कर दिया और कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन देने की जिद करते हुए प्रदर्शन किया. Mahakumbh of Gurjar community in Gwalior.
कलेक्ट्रेट में घुसे प्रदर्शनकारी: मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट के गेट पर रोक दिया. कलेक्टर, एसपी सहित सभी अधिकारी मौके पर मौजूद थे. पुलिस के आला अधिकारी जब गुर्जर समाज के लोगों से बात कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, नारेबाजी करने लगे, बैरिकेड तोड़ दिए, कलेक्ट्रेट में घुस गए और पत्थर फेंकने लगे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पुलिस से ही मारपीट और धक्का मुक्की शुरू कर दी. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया, तब जाकर कहीं हालात कंट्रोल में हुए.
बिना सूचना के प्रदर्शन: गौरतलब है कि अपने समाज की मांगों को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने सोमवार को फूलबाग मैदान पर गुर्जर महाकुंभ का आयोजन किया था, जिसमें हजारों की संख्या में कई राज्यों से गुर्जर समाज के लोग शामिल होने पहुंचे थे. शाम के समय गुर्जर समाज के लोग रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुँच गए बिना पूर्व सूचना के पहुँचने के बावजूद पुलिस और प्रशासन ने इनसे ज्ञापन लेने की व्यवस्था की और कलक्ट्रेट के गेट पर बैरिकेड्स लगाकर उन्हें नीचे ही रोकने का प्रयास किया. खुद कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल भी वहां ज्ञापन लेने के लिए मौजूद थे. तभी हंगामा शुरू हो गया. भीड़ ने नारे लगाने शुरू कर दिए धक्का मुक्की शुरू हो गई.