ग्वालियर।जीआरपी पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने रविवार को स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अवलोकन किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने कहा कि "ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड बूथ की व्यवस्था दोबारा शुरू कर दी गई है. इसमें यातायात पुलिस और जीआरपी से लिंक ऑटो चालक ही स्टेशन परिसर में आ सकेंगे और वो आरटीओ द्वारा निर्धारित रीजनेबल रेट पर यात्रियों को उनके निर्धारित मुकाम तक छोड़ सकेंगे."
जीआरपी ने जारी किया हेल्प एप: एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि "स्टेशन परिसर में अनुबंधित ऑटो चालक ही आ सकेंगे. इसके अलावा परिसर के बाहर से ऑटो चालक अन्य यात्रियों को ले सकेंगे." ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर जीआरपी एसपी हितेश चौधरी ने कहा कि इस मामले पर जीआरपी गंभीर है. उन ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है, जिनमें चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. GRP MP Help APP ये यात्री गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. SOS का बटन दबाते ही जीआरपी के जवान अगले स्टेशन पर यात्रियों की बर्थ पर ही आकर उनके साथ हुई किसी भी घटना-दुर्घटना की FIR दर्ज कर सकेंगे.