ग्वालियर।मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और बीजेपी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पर बयान दिया है. गोविंद सिंह ने कहा कि "पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा हमारे पुराने मित्र हैं, लेकिन जिस तरीके से बीजेपी में उनकी दुर्दशा हो रही है वह हमसे देखी नहीं जा रही है. वह पार्टी के एक कोने में पड़े हैं. उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है इसलिए हमारा दायित्व है की हम उन्हें सम्मान दें. जबसे हमने उन्हें कांग्रेस में आने का ऑफर दिया है तब से उनकी बीजेपी में इज्जत बढ़ गई है. अगर अनूप मिश्रा हमारे यहां आते हैं तो हम किसी भी विधानसभा से उन्हें लड़ा देंगे. हमारे पास कोई कमी नहीं है." उनसे जब मीडिया द्वारा ये सवाल पूछे गए की आपके ऐसे कितने नेता दोस्त हैं जो बीजेपी में शामिल हैं. इस पर उन्होंने कहा कि "जो आना चाहता है वह आए हम किसी को तेल लगाने के लिए नहीं जा रहे हैं."
शिवराज सरकार में हो रही लापरवाही: मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "पूरे मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने अराजकता फैला दी है. हर तरफ घटनाएं घटित हो रही हैं. मध्यप्रदेश में लगातार लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है इसके बावजूद भी सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. प्रदेश में पुलिस के अधिकारी और प्रशासन सरकार के मंत्री विधायकों की सुरक्षा में लगे हुए हैं और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मंत्रियों की रेत की खदाने चलवा रहे हैं. प्रदेश को कोई देखने वाला नहीं बचा है. अंधेर नगरी चौपट राजा का हाल हो रहा है."