मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम - ग्वालियर में बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली

ग्वालियर में कुछ बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी. इस हादसे में युवक को पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जमीन को लेकर आरोपी और पीड़ित के बीच विवाद चल रहा था.

man shot in land enmity in gwalior
ग्वालियर जमीनी रंजिश में एक व्यक्ति को मारी गोली

By

Published : May 28, 2023, 9:08 PM IST

ग्वालियर में बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली

ग्वालियर।शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित रविवार की सुबह गोलीकांड की घटना सामने आई है. बरौआ गांव में कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. इस हादसे में युवक को पैर में गोली लगी है. सोने राम गुर्जर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले की वजह प्रॉपर्टी को लेकर विवाद बताया जा रहा है. बता दें कि सोने राम गुर्जर की पुश्तैनी जमीन का कुछ हिस्सा आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने साजिश के तहत अपने नाम करा लिया था.

जमीनी विवाद में चली गोली:ग्वालियर में रविवार सुबह सोने राम अपनी गर्भवती पत्नी के साथ उसके घर जा रहा था. इस दौरान बरौआ गांव के नजदीक कार से आए हमलावरों ने सोने राम को टारगेट करते हुए 12 बोर की बंदूक से उस पर फायरिंग कर दी. इस हादसे में सोने राम को पैर में गोली लगी. बता दें कि आरोपी राघवेंद्र गुर्जर ने नशे की हालत में पीड़ित की जमीन अपने नाम लिखा ली थी. इसके बदले में आरोपी ने सिर्फ 2 लाख रुपए ही दिए थे. इसे लेकर पीड़ित ने न्यायालय में आरोपी बल्लू के खिलाफ केस दायर कर दिया था. इस मामले में सोने राम पर समझौता करने के लिए भी आरोपियों का दबाव था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था.

पढ़ें ये भी खबरें...

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव का कहना है कि "2 हथियारबंद बदमाशों ने कार पर सवार होकर एक बाइक पर सवार युवक को गोली मार थी. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हमले का कारण जमीनी विवाद होना बताया जा रहा है. युवक की हालत खतरे से बाहर है. युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details