मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में दिनदहाड़े लड़की को गोद में उठा बाइक पर बिठाया और नकाबपोश फरार हो गए, लोग तमाशा देखते रहे - बदमाश जबरन बाइक पर ले गए

सोमवार को ग्वालियर में दिनदहाड़े युवती का अपहरण होने से सनसनी फैल गई. बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवती को जबरन बिठाकर ले गए. ये घटना बस स्टैंड के पास की है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस अपहरण करने वालों का सुराग लगाने में जुटी है. Gwalior Girl kidnapped

Girl kidnapped in broad daylight in Gwalior
ग्वालियर में दिनदहाड़े युवती का अपहरण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 6:20 PM IST

दिनदहाड़े युवती का अपहरण

ग्वालियर।शहर में दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण कर लिया गया. दो बाइक सवार अज्ञात युवक बस स्टैंड से युवती को उठाकर ले गए. बताया जा रहा है कि यह युवती परिजन के साथ भिंड जिले से बस में बैठकर ग्वालियर आई थी. जब ग्वालियर बस स्टैंड पर परिजन अपना समान उतार रहे थे. इसी दौरान दोनों अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और युवती को उठाकर बाइक पर जबरन बैठकर भाग निकले. मौके पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की. Gwalior Girl kidnapped

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद :युवती के अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस पूरी घटना को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है और तलाश करने में जुटी है. ग्वालियर जिले की झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित चंद्रवदनी नाके के पास लगभग सोमवार सुबह 11 बजे की ये घटना है. युवती भिंड के असवार थाना क्षेत्र में वराह गांव की रहने वाली है, जोकि परिजनों के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर ग्वालियर आई थी. युवती ग्वालियर बस स्टैंड पर पहुंची. जब युवती के परिजन बस से अपना समान उतार रहे थे तो इस दौरान यह युवती साथ में एक छोटे बच्चे को वॉशरूम ले जाने के लिए वह पेट्रोल पंप पर पहुंची. जहां बाइक सवार दो नकाबपोश पहुंचे और युवती को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर अपहरण करके ले गए. Gwalior Girl kidnapped

ALSO READ:

प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच में जुटी पुलिस :इस बात की सूचना परिजनों ने तत्काल झांसी रोड पर पहुंचकर पुलिस थाने में दी. युवती के अपहरण की घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जिसमें दो युवक युवती को जबरन बाइक पर बैठकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही युवक अपने मुंह को नकाब से ढंके हुए हैं. इस मामले को लेकर ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि 'परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इसके पूर्व भी प्रेमप्रसंग के चलते गांव का ही एक लड़का भिंड में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. जिसकी शिकायत परिजनों ने भिंड में दर्ज कराई थी.

लिहाजा परिजनों को उसी लड़के पर शक है. पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच कर रही है, साथ ही भिंड में जिस लड़के पर शिकायत दर्ज की गई थी, उसको संदेह में लेकर जांच में जुट गई है.' अभी खुले तौर पर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. लड़की की तलाश जारी है. Gwalior Girl kidnapped

Last Updated : Nov 20, 2023, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details