ग्वालियर। जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. इसी बीच बीते 3 दिन से कोरोना टेस्टिंग किट खत्म होने लगी थीं, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब कोरोना टेस्टिंग किट को लेकर राहत की खबर आई है.
भोपाल से ग्वालियर लाई गईं 5 हजार कोरोना टेस्टिंग किट, फिर से शुरू हो सकेगी ट्रेस्टिंग प्रक्रिया - corona testing in gwalior
ग्वालियर जिले में कोरोना टेस्टिंग किट के खत्म होने से टेस्टिंग में ब्रेक लग गया था, जिसके बाद भोपाल से 5,000 किट मंगवाई गई हैं. इससे जिले में फिर से कोरोना टेस्टिंग हो सकेगी.
अभी तक टेस्टिंग कराने आए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगने बाद भी वापस घर लौटना पड़ रहा था, जिसके बाद जिले को आईसीएमआर से 3000 किट और भोपाल स्वास्थ्य विभाग से 2000 टेस्टिंग किट मिल गई हैं. इसके बाद कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया एक बार फिर से पटरी पर आ सकेगी.
गौरतलब है कि जिले में सैंपल टेस्ट की संख्या प्रतिदिन 500 के आसपास पहुंच गई है. ऐसे में टेस्टिंग के अनुमान से किट पहले ही खत्म हो गईं. लिहाजा जिला प्रशासन द्वारा इसको लेकर भोपाल की वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था, जिसके बाद 5000 टेस्टिंग किट उपलब्ध हो गई हैं. ऐसे में आने वाले 10 दिनों तक इनके जरिए सैंपल टेस्टिंग की जा सकेगी. वहीं भविष्य में टेस्टिंग किट की शॉर्टेज ना हो इसको लेकर रोटेशन बनाए रखने की भी योजना तैयार की गई है.