ग्वालियर।जिले में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवती को जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना पिछोर थाना इलाके के एक गांव की है. युवती दतिया जिले की रहने वाली है और वह अपनी रिश्तेदारों के यहां आई हुई थी. इसी दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Gwalior Crime News: युवती के साथ गैंगरेप, 3 युवकों पर केस दर्ज - ग्वालियर में युवती के साथ गैंगरेप
ग्वालियर से गैंगरेप का एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती को 3 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म: 19 साल की युवती अपने मामा के यहां आई हुई थी. शनिवार की शाम वह अपनी बहन के साथ जंगल में बकरियां चराने गई थी. इस दौरान वह एक पेड़ के नीचे बैठ गई और उसकी बहन थोड़ी दूर बकरी चराते-चराते चली गई. इस बीच दो युवक उसके पास पहुंचे और उसे जबरदस्ती जंगल में ले गए. इसके बाद बारी-बारी से तीन युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और पीड़िता को बेसुध हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. दिन ढलने से बकरियां चरा रही युवती ने देखा कि उसकी बहन यहां नहीं है, जिसके बाद उसने आसपास तलाश की तो जंगल की झाड़ियों में बेसुध अवस्था में पीड़िता अपनी बहन को पड़ी मिली.
ग्वालियर की महिला से धौलपुर में गैंगरेप, दो पार्षद और पूर्व पार्षद पर लगाया आरोप
आरोपी की तलाश में पुलिस:इस घटना के थोड़ी देर बाद पीड़िता को होश आया और दोनों युवती जब घर पहुंची तो पूरी घटना के बारे में उन्होंने अपने परिजनों को बताया. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे, जहां तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. थाना प्रभारी कुशवाहा का कहना है कि, युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, जिसमें से एक व्यक्ति की पहचान हो चुकी है और दो व्यक्ति अज्ञात हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी है.