ग्वालियर।ग्वालियर के साथ ही मध्यप्रदेश एक बार फिर शर्मसार हुआ. युवक ने युवती से शादी रचाई. इसके बाद दोस्तों से गैंगरेप कराता रहा. युवती जैसे-तैसे वह वहां से भागकर अपने गांव पहुंची और फिर पुलिस थाने. पुलिस ने बुधवार रात तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया. पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती की उम्र 22 साल है. वह ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. गांव के ही हमउम्र युवक ने धोखा देकर उससे शादी की. Gwalior Gang Rape
युवती को फंसाकर रचाई शादी :आरोपी युवक धर्मेंद्र शर्मा से युवती की पहचान बचपन से थी. जब दोनों युवा हुए तो ये पहचान दोस्ती में बदल गयी. युवक ने उसके साथ प्यार का नाटक किया और शादी करने की बात कही. युवती भी उसकी बातों में आ गयी और उसके साथ चली गयी. यह घटना इसी साल अप्रैल माह की है. युवक ने युवती को भोपाल ले जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और उसे कुछ दिन वहीं रखा. पीड़ित युवती ने बताया कि ग्वालियर लाकर उसके कथित पति ने गोला का मंदिर इलाके में किराए के कमरे में लाकर रखा. Gwalior Gang Rape