मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त हुआ ग्वालियर, सभी पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव

देश भर में आज से लॉकडाउन-2 की शुरुआत हो चुकी है. ग्वालियर शहर के लोग इसका पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं, जिले में कुल 6 पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Gwalior freed from Corona
कोरोना मुक्त हुआ ग्वालियर

By

Published : Apr 15, 2020, 5:00 PM IST

ग्वालियर। आज से पूरे देश में लॉकडाउन-2 की शुरुआत हो चुकी है, 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया था. इसके बाद ग्वालियर शहर में पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है और सबसे अच्छी बात ये है कि लॉकडाउन में ग्वालियर शहर के लोग पूरा समर्थन कर रहे हैं. वहीं ग्वालियर शहर को अभी पूरी तरह से सील किया गया है. ग्वालियर शहर में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश अब नहीं दिया जा रहा है.

कोरोना मुक्त हुआ ग्वालियर

ग्वालियर जिले में अभी तक कोरोना वायरस के 6 पॉजिटव मरीज पाए गए थे, जो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. यानि इस समय ग्वालियर जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त है. इस लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर शहर के लोगों को जिला प्रशासन खाद्य सामग्री की व्यवस्था करा रहा है. जिला प्रशासन सुपर मार्केट के जरिए घर-घर तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है, ताकि लोगों को कोई भी परेशानी न हो, संभावना जताई जा रही है कि अगर 20 अप्रैल तक ग्वालियर में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला तो शायद जिला प्रशासन लोगों को राहत दे सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details