ग्वालियर।ठगी का शिकार हुए दर्जनों किसान पुलिस के पास पहुंचे. किसानों का कहना है कि कुल मिलाकर लगभग 25 लाख की ठगी हुई है. मामला ग्वालियर जिले के भितरवार इलाके का है. इस इलाके मे धान की फसल खूब होती है और व्यापारी यहां सीधी खरीद करने आते हैं. इस बार भी किसानों के पास कुछ व्यापारी गाड़ियों से पहुंचे. लेकिन किसान समझ नहीं पाए कि ये व्यापारियों के भेष में ठग हैं. ठगी का शिकार हुए किसान अनिल बाथम का कहना है कि धान खरीदी के लिए गाड़ियों से कुछ व्यापारी उनके क्षेत्र में आये.
झांसी व दतिया का व्यापारी बताया :किसानों ने बताया कि ठगों ने खुद को झांसी और दतिया का व्यापारी बताया. व्यापारियों ने राजन के मंदिर पर अपना फड़ लगाया. वहीं धान की तुलाई करके ट्रकों से लादकर माल भेज दिया और 15 दिन बाद भुगतान के लिए आने की बात कहकर चले गए. फिर लौटकर नहीं आये. किसान अरविंद सिंह राणा ने बताया कि कुछ व्यापारियों ने उनकी फसल खरीदी की. 25 किसानों ने अपनी फसल व्यापारियों को बेची. इन व्यापारियों ने फसल के पैसे अदा नहीं किए और भाग गए. इस मामले में अब तक सिर्फ किठौन्दा गांव के ही 24 पीड़ित किसान सामने आ चुके है, जिनसे उन फर्जी व्यापारियों ने धान खरीदी और भाग गए.