ग्वालियर।शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक और मामला सामने आया है. जहां शादी के तीसरे ही दिन लड़की अचानक घर से जेवर समेट कर गायब हो गई. जबकि बिचौलिए ने युवक की मौसी से 74 हजार रुपए अपनी परेशानी बता कर ऐंठ लिए थे. पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंची कांच मिल पाताली हनुमान मंदिर के पास रहने वाली महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की है.
जानिए क्या है पूरा मामला:पीड़ित महिला का कहना है कि "मुरैना के सिंगल बस्ती इलाके में रहने वाला प्रदीप कुमार लड़कियों को खरीदने बेचने का धंधा करता है. उसने इसी साल उनके घर आकर अपनी बहन के लड़के की शादी कराने के लिए परी नाम की लड़की को दिखाया था. उसने अपनी रिश्तेदार बताया था. 15 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर से महिला के भतीजे की शादी हुई. उस लड़की से हो गई. लेकिन 17 अप्रैल को लड़की अचानक मंगलसूत्र, कंगन और कान के बाले और पाजेब लेकर गायब हो गई. बाद में महिला उन्हें जब दबाव बढ़ाया तो प्रदीप कुमार ने उसे पैसे लौटाने और दूसरी लड़की से शादी कराने का झांसा दिया. इससे पहले महिला से प्रदीप पहले 16 हजार फिर 60,000 रुपए भी प्रदीप झटक चुका था."