ग्वालियर।अंत्येष्टि राशि के 5 हजार और अनुग्रह सहायता राशि के 2 लाख रुपए के लिए किठौंदा ग्राम पंचायत के सहायक सचिव भीकम जाटव और उपसरपंच पति पंचम वर्मा ने मिलकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए. आरोपियों के खिलाफ भितरवार थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है. बता दें कि सरकार की योजना है कि जो लोग मध्यप्रदेश में बीपीएल के अधीन में आते हैं उनके समग्र आईडी बनाये गए हैं. ऐसे व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों को उनकी अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपये मिलते है. जबकि संबल योजना के तहत परिजनों को एक मुश्त दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी प्रदान की जाती है.
ग्रामीणों को लग गई भनक :इसे पाने के लिए व्यक्ति के मृत्यु प्रमाणपत्र को आवेदन के साथ लगाना पड़ता है. ग्वालियर जिले की भितरवार जनपद पंचायत इलाके की किठौंदा ग्राम पंचायत के कारिंदों ने इस राशि को हड़पने के लिए जिंदा लोगों को ही मृत घोषित करके उनके डेथ सर्टिफिकेट बनवा लिए. सहायक सचिव भीखम जाटव और उप सरपंच के पति पंचम वर्मा ने ऐसे प्रमाणपत्र बना लिए और इनकी राशि पाने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी. लेकिन ग्रामीणों को इसकी जानकारी लग गई. उन्होंने ये जनपद पंचायत के अफसरों तक पहुंचाई. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.