मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Firing: घर के आंगन में सो रही बालिका को लगी आसमान से टपकी गोली,दोनों पैर घायल - बालिका के दोनों पैर घायल

ग्वालियर में घर के आंगन में सो रही 11 साल की बालिका आधी रात को अचानक चीख पड़ी. दरअसल, आसमान से बरसी गोली उसके दोनों पैरों में लगी, जिससे वह तड़प उठी. गोली कहां से चली, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Gwalior Firing
लिका को लगी आसमान से टपकी गोली, दोनों पैर घायल

By

Published : Jun 10, 2023, 9:12 AM IST

लिका को लगी आसमान से टपकी गोली, दोनों पैर घायल

ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली चौथी कक्षा की छात्रा उस समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गई, जब वह अपने घर के आंगन में माता-पिता के साथ सो रही थी. आधी रात को आसमान से गोली आई, जो उसके पैरों में लग गई. गोली लगते ही बालिका तेजी से चीखी. इस बीच उसके माता-पिता ने देखा तो उसके दोनों पैरों से खून निकल रहा था. एक पैर में गोली फंसी हुई थी. पिता ने इस गोली को अपने हाथों से निकाला और रात में ही पति-पत्नी अपनी बेटी को लेकर बहोड़ापुर थाने पहुंचे.

अस्पताल में इलाज कराया :अस्पताल में कुछ समय के लिए बालिका को भर्ती कराया गया. छात्रा का इलाज कराने के बाद उसे परिजन घर लेकर आ चुके हैं. पुलिस के अनुसार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में अपने माता-पिता के साथ बालिका आंगन में सो रही थी. 11 साल की मासूम बच्ची के दोनो पैरों में आसमान से टपकी गोली घुस गई. गोली कहां से चली और किसने चलाई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है. घटना का पता चलते ही पुलिस ने घायल बच्ची को उपचार के लिए भर्ती कराया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस जांच में जुटी :इस मामले में पुलिस ने आस-पास के इलाके में सर्चिंग की और पता लगाया कि कोई शादी या अन्य कार्यक्रम का आयोजन तो नहीं हो रहा है. जहां पर हर्ष फायर किया गया हो. लेकिन पूरा इलाका छानने के बाद भी आसपास कोई आयोजन नहीं मिला. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस जांच अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है. अभी तक सुराग नहीं लग सका कि गोली कहां से आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details