ग्वालियर। शहर में फायर सेफ्टी सिस्टम तमाम हादसों और जनहानि के बाद भी अपडेट नहीं हो सका, पिछले 3 महीने में हुए 2 बड़े हादसों में 9 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. हाई राइज बिल्डिंग में आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाली करोड़ों रुपए के लिफ्ट मार्ग के जरिए भी दमकल दस्ता मौके पर पहुंचकर इस आग को काबू नहीं कर सका था. इंदरगंज क्षेत्र में 18 मई की सुबह एक ही परिवार के 7 लोगों की जलने और दम घुटने से मौत हो गई थी.
इससे पहले डीडवाना ओली स्थित फॉम के गोदाम में आग लगने से दिव्यांग दंपत्ति आग की भेंट चढ़ गए थे. इसके अलावा शहर में छोटी-गलियों और बिजली के तारों का ऐसा जाल है, जहां आग लगने की स्थिति में चाहते हुए भी बाहर से तत्काल मदद नहीं पहुंचाई जा सकती है. हैरानी की बात ये है कि इन तमाम परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड के पास साधन ही नहीं है. इतना ही नहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के पास सेफ्टी किट भी उपलब्ध नहीं है. जिससे वे आग में फंसे लोगों को निकाल सकें.