ग्वालियर।दीनदयाल नगर में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है, लेकिन समझा जा रहा है कि सीढि़यों के बगल से बनाए गए बिजली के पैनल बोर्ड में यह आग शॉर्ट सर्किट से भड़की. आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत यह रही कि आग अल सुबह लगी. इसलिए लोग सतर्क हो गए.
बगल वाली छत से किया रेस्क्यू :लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. पार्षद रेखा त्रिपाठी वार्ड 18 से चुनी गई जनप्रतिनिधि हैं. वहीं बगल में वार्ड 62 के पार्षद का मकान है. उनकी छत पर सीढ़ियों के माध्यम से ऊपर किराए से रहने वाले छात्रों को निकाला गया. इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी. रेस्क्यू में आसपास के लोगों ने काफी मदद की. पड़ोसी अपनी जान की परवाह किए बगैर रेस्क्यू में जुटे रहे.