मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Fire News : पार्षद के मकान में भड़की आग, ऊपरी हिस्से में रहने वालों छात्रों का दूसरी छत से किया रेस्क्यू - दरवाजे व खिड़कियां राख

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में गेट नंबर 2 के सामने रहने वाली पार्षद रेखा त्रिपाठी के मकान में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई. आग के कारण मकान के ऊपरी हिस्से में रह रहे कुछ छात्र फंस गए. जिन्हें पास की दूसरे पार्षद की छत से होकर सुरक्षित निकाला गया. Gwalior Fire Incident

Gwalior Fire News
पार्षद के मकान में भड़की आग छात्रों का दूसरी छत से किया रेस्क्यू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 2:30 PM IST

पार्षद के मकान में भड़की आग छात्रों का दूसरी छत से किया रेस्क्यू

ग्वालियर।दीनदयाल नगर में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है, लेकिन समझा जा रहा है कि सीढि़यों के बगल से बनाए गए बिजली के पैनल बोर्ड में यह आग शॉर्ट सर्किट से भड़की. आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत यह रही कि आग अल सुबह लगी. इसलिए लोग सतर्क हो गए.

बगल वाली छत से किया रेस्क्यू :लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. पार्षद रेखा त्रिपाठी वार्ड 18 से चुनी गई जनप्रतिनिधि हैं. वहीं बगल में वार्ड 62 के पार्षद का मकान है. उनकी छत पर सीढ़ियों के माध्यम से ऊपर किराए से रहने वाले छात्रों को निकाला गया. इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी. रेस्क्यू में आसपास के लोगों ने काफी मदद की. पड़ोसी अपनी जान की परवाह किए बगैर रेस्क्यू में जुटे रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

दरवाजे व खिड़कियां राख :फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि यदि पड़ोसी की छत की सुविधा नहीं होती तो इन छात्रों के जीवन पर संकट आ सकता था. क्योंकि सीढ़ियों से निकलने के लिए बिजली के पैनल बोर्ड वाले रास्ते से गुजरना पड़ता. वहां आग भड़की हुई थी. अल्मुनियम के जो डोर और विंडो थे, वह पिघलकर जमीन पर गिर गए. जिससे वह रास्ता अवरुद्ध हो गया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उपायुक्त नगर निगम अतिबल सिंह यादव ने बताया कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details