ग्वालियर। ग्वालियर और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसान खेतों में खड़ी फसल को लेकर बेहद चिंतित हैं. कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते मजदूरों का भी आना जाना पूरी तरह से बंद है.
कटाई ने किसानों की बढ़ाई चिंता ऐसे में किसानों को गेहूं कटाई के लिए मजदूर मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. नतीजतन किसान खुद ही अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को काट रहे हैं. इसके अलावा यदि मौसम की बेरुखी शुरू हो गई तो उनकी समस्या दोगुनी हो जाएगी.
कृषि विभाग ने भी किसानों को जल्द से जल्द अपने खेतों में खड़ी फसल किसी भी तरह से काटने की सलाह दी है क्योंकि मौसम विभाग ने भी आंधी और पानी के आने की संभावना जताई है.
सरकार ने कृषि कार्य के लिए हार्वेस्टिंग को लेकर कुछ रियायतों की घोषणा की है, लेकिन दिहाड़ी मजदूर किसानों को नहीं मिल पा रहे हैं. मजदूर जहां-तहां अपने गांवों में फंसे हैं. जिलों की सीमाएं सील होने और आवागमन के साधन नहीं मिलने के कारण मजदूरों का निकलना दूभर हो गया है, इसके कारण उनके सामने रोजी-रोट की समस्या भी आ रही है.