ग्वालियर।किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि ''देश को इंडस्ट्री और उद्योगों के नाम पर लेबर कॉलोनी में तब्दील किया जा रहा है, एजुकेशन को खत्म किया जा रहा है. सरकार यूसीसी (Uniform Civil Code) की बात कर रही है लेकिन उसे जिस चीज पर सबसे पहले फोकस करना चाहिए उस पर वह ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने पर जोर देना चाहिए.''
मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार: राकेश टिकैत ने कहा कि ''यूसीसी से पहले सरकार को सर्व सहमति बनानी चाहिए. जब हमारा तिरंगा एक है तो सबके लिए शिक्षा भी एक होनी चाहिए. देश में असमानता की स्थिति बढ़ती जा रही है. सारी चीजों अथवा संसाधनों का सामान बंटवारा होना चाहिए. कोई साधन संपन्न है कोई विपन्नता की स्थिति से गुजर रहा है.'' उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को बड़े उद्योगपतियों की सरकार बताया और कहा कि ''यह लोग देश को लेबर कॉलोनी में तब्दील करना चाहते हैं, जहां भी इंडस्ट्री आई है वहां एजुकेशन खत्म हो गई है.''