ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर बिजली घर के पास हाथ-पैर बंधी हालत में मिली लड़की के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. झाड़ियों में मिली युवती का अपहरण नहीं हुआ था, उसने खुद अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी गढ़ी थी. दरअसल, लड़की के दूर का रिश्तेदार उसे चाहता था, लेकिन लड़की किसी और से प्यार करती थी. वो आए दिन अपने घरवालों से छुप-छुप कर ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाया करती थी. एक दिन उसके चाहने वाले रिश्तेदार ने लड़की को अपने प्रेमी से मिलते हुए देख लिया. जिसके बाद लड़की ने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाई.
Gwalior Fake Kidnapping: लड़की के झूठे किडनैपिंग-रेप केस का खुलासा, रिश्तेदार को फंसाने के लिए खुद ही बांध लिए थे हाथ-पैर - ग्वालियर नकली अपहरण
ग्वालियर में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवती ने अपने दूर के रिश्तेदार को फंसाने के लिए अपनी झूठी किडनैपिंग और अपहरण की कहानी गढ़ी. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए लड़की को हिदायत देकर छोड़ दिया है.
लड़की ने खुद के किडनैपिंग की रची झूठी कहानी: शनिवार देर शाम बिजली घर के पास विनय नगर में स्थित झाड़ियों में एक लड़की के चीखने चिल्लाने की आवाज राहगीरों को सुनाई दी. जिसके बाद वे जब झाड़ियों में गए तो लड़की के हाथ-पैर बंधे हालात में मिले. इस पर राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लड़की का बयान लिया और उस आधार पर कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला की लड़की के साथ कोई भी अनहोनी घटना नहीं हुई है. उसने खुद ही से अपनी चुनरी का इस्तेमाल कर अपने हाथ-पैर बांध लिए थे. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें लड़की घर से अकेली बाहर निकली थी.
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा: जब पुलिस ने लड़की से सख्ती से पूछताछ की तो युवती ने अपनी झूठी कहानी की बात कबूल कर ली. युवती ने पुलिस को बताया कि, वह अपने अपहरण और रेप का आरोप अपने ही रिश्तेदार पर लगाना चाह रही थी. उसके दूर के रिश्तेदार ने उसे ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख लिया था और इस पर उसने बात करने के लिए प्रेमी से मना किया था. रिश्तेदार ने चेतावनी भी दी थी की अगर उनसे अपने प्रेमी ने मिलना और बात करना बंद नहीं की तो वो सारी बात लड़की के माता-पिता को बता देगा. इसी वजह से उसने रिश्तेदार को फंसाने के लिए सारा प्लान बनाया. पुलिस ने हिदायत देकर युवती को छोड़ दिया है. पुलिस ने लड़की से चार घंटे तक अलग-अलग तरीके से पूछताछ की थी.