मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में आबकारी विभाग सक्रिय, छापेमारी में जब्त की 50 हजार रुपये की शराब, 13 बोतलें आर्मी कैंटीन की बरामद - ग्वालियर आर्मी कैंटीन शराब

ग्वालियर में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की है. टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी के कब्जे से आर्मी कैंटीन की शराब भी मिली है.

gwalior illegal wine
ग्वालियर में अवैध शराब

By

Published : Jul 30, 2021, 2:31 AM IST

ग्वालियर। आर्मी एरिया एमएच चौराहे के पास आबकारी विभाग ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई की है. जहां एक मकान से हरियाणा, मध्यप्रदेश और आर्मी कैंटीन की अवैध शराब बरामद हुई है. वहीं आबकारी विभाग ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिससे आबकारी पुलिस पूछताछ में जुट गई है.

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
दरअसल, आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि आर्मी एरिया एमएच चौराहे के पास एक मकान में अवैध शराब बिक रही है. तभी आबकारी विभाग ने एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई की. जहां मकान से अजीत सिंह यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही से अवैध शराब बरामद की,

आर्मी कैंटीन की 13 बोतलें जब्त
आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश की तीन पेटी, हरियाणा दो पेटी और आर्मी कैंटीन की 13 बोतल जब्त की हैं, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है. विशेष बात यह है कि आर्मी कैंटीन की शराब बिकने के लिए आरोपी के पास कैसे पहुंची. इसे लेकर आबकारी पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब से 3 की मौत, 1 का इलाज जारी, अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर कार्रवाई

मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने एक घर से लगभग 50 हजार रुपये की कीमत की शराब बरामद की है. टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी के पास से एक पेटी आर्मी कैंटीन की शराब भी मिली है.

मनीष द्विवेदी, एसआई, आबकारी विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details