मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - एमपी में विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया. इस दौरान हजारों की संख्या मे कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा. तोमर ने कर्मचारियों की मांगों को सीएम शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है. (minister pradyuman singh tomar) (protest against mp government)

minister pradyuman singh tomar
ग्वालियर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव

By

Published : Nov 5, 2022, 8:47 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में अपनी मांगो को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया. लगभग 2000 से अधिक कर्मचारी जुलूस रैली निकालकर विद्युत कार्यालय रोशनी घर से उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचकर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा. तोमर ने कर्मचारियों की मांगों को सीएम शिवराज सिंह चौहान के समक्ष रखने का आश्वासन दिया. पूरे प्रदेश भर में बिजली विभाग के संविदा आउटसोर्स और नियमित कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. (minister pradyuman singh tomar)

ग्वालियर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव

इंदौर में लोकसेवा आयोग कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने लगाए मूंगफली में दाना नहीं, शिवराज हमारे मामा नहीं के नारे

बिजली विभाग के श्रमिक संगठनों की प्रमुख मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए, साथ ही संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण और आउटसोर्स कर्मचारियों का संविदा में संविलियन किया जाए. शनिवार को सभी विद्युत कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री के बंगले पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की, इस दौरान कर्मचारी हाथों में पोस्टर बैनर भी लिए हुए थे. कर्मचारियों ने भाजपा सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. (protest against mp government) (electricity department protest)

ABOUT THE AUTHOR

...view details