ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने सबको हैरानी में डाल दिया. जिले के डबरा तहसील में स्थिति SDM कार्यालय में बुजुर्ग का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने के कारण एक बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को पेड़ से नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि रास्ते पर अवैध कब्जे से परेशान होकर बुजुर्ग ने हंगामा किया है.
पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग: बता दें कि डबरा तहसील स्थित SDM कार्यालय में मंगलवार को अधिकारी जनसुनवाई ले रहे थे. इसी दौरान एक बुजुर्ग जमीनी विवाद को लेकर शिकायत करने के लिए जनसुनवाई में पहुंचा, लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने लगा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगो ने उसे बचा लिया और पेड़ से उतारा.