ग्वालियर।ग्वालियर थाना क्षेत्र कोटा वाले मोहल्ले में बड़ा भाई गोविंद तोमर और छोटा भाई गोपाल तोमर एक ही मकान में रहते हैं. प्रॉपर्टी को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चला आ रहा है. जिसे लेकर मंगलवार को छोटा भाई गोपाल सिंह तोमर एसपी कार्यालय में शिकायत करने पहुंचा था. जब इस बात की खबर बड़े भाई गोविंद को लगी तो वह बुधवार सुबह उससे विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि गोविंद ने अवैध कट्टे से छोटे भाई के पीठ में गोली मार दी.
Gwalior Crime News संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, हालत खतरे से बाहर, आरोपी गिरफ्तार - पीठ में लगी गोली अस्पताल में भर्ती
ग्वालियर शहर के उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटा वाले मोहल्ले में रहने वाले एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को संपत्ति के विवाद के चलते गोली (Elder brother shot younger brother) मार दी. गोली मारने के बाद बड़ा भाई अस्पताल पहुंच गया और उसने सफाई में कहा कि गोली उसने नहीं मारी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर घायल छोटे भाई को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है. घटना में उपयोग कट्टा पुलिस ने जब्त किया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.
कटनी में उद्योगपति की पत्नी ने खुद को मारी गोली, बेटे को वियोग में दी जान
पीठ में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती :गोली गोपाल की पीठ में लगी है. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे. परिवार वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल बड़े भाई गोविंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे अवैध हथियार भी जब्त कर लिया. वहीं घायल गोपाल को पुलिस ने इलाज के लिए जयारोग अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उससे अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है.