ग्वालियर।बानमोर स्थितकिसान पाइप की डुप्लीकेसी कर नकली पाइप (Duplicate Kisan Pipe) बेचने वाली कंपनी पर ताला लग गया.दिल्ली की साकेत कोर्ट के एक आदेश के बाद किसान इरिगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लीगल एडवाइजर और कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र बानमोर में सर्च एंड सीज की कार्रवाई की गई. किसान कंपनी के नाम पर किसान चैंपियन और किसान शक्ति के नाम से पाइप बनाकर बेचे जा रहे थे. यह बिल्कुल किसान पाइप की तरह नजर आते हैं जबकि कंपनी किसान इरिगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के रजिस्टर्ड नाम पर व्यापार करती है. इसके लिए उसके पास निर्धारित मापदंड कंपनी रूल के हिसाब से संचालित किए जा रहे हैं.
कॉपीराइट का उल्लंघन: कंपनी के अधिकारियों को पता लगा था कि बानमोर स्थित एक फैक्ट्री में किसान पाइप के नाम पर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेसी की जा रही है. इस पर फैक्ट्री में कार्रवाई के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में उसके लीगल एडवाइजर ने याचिका दायर की थी और रजिस्टर्ड कॉपीराइट उल्लंघन की धाराओं के तहत संबंधित फैक्ट्री के संचालक पर मामला दर्ज करने की मांग भी की गई थी.