ग्वालियर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में जश्न का माहौल रहा. इस दौरान पुलिस बीते 3 दिन से सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी रही. वहीं, ग्वालियर में तैनात डीएसपी राजेंद्र पटेल ने कई जगहों पर घूम-घूमकर लोगों से गणतंत्र, संविधान और अंबेडकर को लेकर सवाल किए. इस दौरान लोगों ने डीएसपी को रोचक सवाल दिए. इसका मकसद ये था कि लोगों को गणतंत्र दिवस, संविधान के बारे में जागरूक किया जाए. ये भी टेस्ट लिया जाए कि लोगों को संविधान व गणतंत्र दिवस के बारे में कितनी जानकारी है.
इज्जत की जिंदगी जी रहे हैं :ग्वालियर जिले के घाटीगांव सर्कल में पदस्थ डीएसपी राजेन्द्र पटेल द्वारा बनाए गए और वायरल वीडियो में वह एक ऑटो को रोककर चालक से पूछते हैं कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है. अगर संविधान न होता तो वह क्या कर रहे होते ? इस पर जवाब मिला कि गणतंत्र नहीं होता तो हम मजदूरी कर रहे होते. आज संविधान और बाबा साहब की वजह से ऑटो चला रहे हैं और इज्जत की जिंदगी जीकर खुश हैं. वहीं, डीएसपी ने सड़क से पन्नी बीनने वाले एक व्यक्ति को रोककर पूछा कि जानते हो 26 जनवरी को क्या हुआ था? तो वह खामोश रहता है लेकिन उसने कहा कि वह बाबा अंबेडकर को जानता है और फिर भारत माता की जय बोलते हुए आगे बढ़ जाता है.