मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे सी चढ़ गई! शराब की लत ने शख्स से कराया ऐसा काम, घरवाले हो गए बेघर - ग्वालियर नशेड़ी आदमी को घर के पैसे नहीं मिला

Gwalior Drunk Person sold His House: ग्वालियर में एक शख्स ने नशे में ऐसा काम किया कि उसके घर वाले अपने ही घर से बेदखल हो गए. वहीं नशा उतरने पर अब वह शख्स परिवार के साथ पुलिस के चक्कर लगा रहा है.

Gwalior drunk person sold his house
शराब की लत में शख्स का कारनामा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 10:23 PM IST

शराब की लत में शख्स का कारनामा

ग्वालियर।नशा अच्छे से अच्छे इंसान से बुरा काम करा देती है. नशे की लत व्यक्ति को अर्श से फर्श पर ला देती है और राजा से रंक बना देती है. ऐसा ही कुछ मामला ग्वालियर जिले में देखने मिला है. जहां शराब पाने की लत ने एक व्यक्ति की उसकी लाखों रुपए की अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया. जब शख्स का नशा उतरा तो अपनी यह करामात देख उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, फिर वह पुलिस अफसरों के चक्कर लगाने लगा.

नशे में किया घर दूसरे के नाम:दरअसल, ग्वालियर में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपना घर दूसरे के नाम पर लिख दिया. जब व्यक्ति का नशा उतरा तो वह पुलिस के पास पहुंचा. खास बात यह है कि जब पुलिस ने उससे शराब पीने का कारण पूछा तो उसने अजीब ही जवाब दिया. इस व्यक्ति ने कहा है कि यदि वह शराब नहीं पीएगा तो उसकी मौत हो जाएगी. ऐसा उसे डॉक्टर ने कहा है. शराब पीने वाले व्यक्ति वृंदावन सविता ने आरोप लगाया कि अभिषेक सिरधाना ने जमीन तो अपने नाम लिखवा दी. 26 लाख रुपए का चेक नहीं मिला.

यहां पढ़ें...

अब पुलिस के चक्कर लगा रहा व्यक्ति: पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे वृंदावन को पुलिस ने फिलहाल जांच का भरोसा दिया है. वृंदावन सविता के तीन बेटे और एक बेटी है. उसका कहना है कि 'मुरैना के अभिषेक सिरधना ने उसे धोखे से शराब पिलाकर मकान को अपने नाम करा लिया और उसे जो चेक इस विक्रय पत्र के एवज में देना बताया है, वह 26 लाख रुपये का चेक उसे मिला ही नहीं है. यह लगभग 5 साल पहले की बात है. अब मकान की कीमत लगभग 80 लाख हो चुकी है. शराब पीने की लत के कारण वृंदावन सविता ने पहले भी कई लोगों के नाम मकान का एग्रीमेंट कर दिया था. जिसको उसके परिवार के लोगों ने बमुश्किल निरस्त कराया है.

Last Updated : Dec 5, 2023, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details