मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior: हिंदू महासभा के जिला महामंत्री अपने भाई के साथ नहर में बहे, तलाशी जारी - हिंदू महासभा महामंत्री अपने भाई के साथ बहे

ग्वालियर में होली पर ग्वालियर में एक दुखद घटना सामने आई है. हिंदू महासभा के जिला महामंत्री अपने बड़े भाई के साथ तेज बहाव वाली नहर में बह गए. हिंदू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह अपने बड़े भाई बाबूलाल के साथ ग्वालियर से मुरैना के लिए निकले थे. वह नहर किनारे रास्ते से जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गई और नहर में जा गिरी. ये हादसा रात में हुआ. अभी तक दोनों का सुराग नहीं मिला है.

leader Hindu Mahasabha drowned
हिंदू महासभा के जिला महामंत्री अपने भाई के साथ नहर में बहे

By

Published : Mar 9, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 12:57 PM IST

हिंदू महासभा के जिला महामंत्री अपने भाई के साथ नहर में बहे

ग्वालियर।हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया है कि संगठन के जिला महामंत्री मोहन सिंह अपने बड़े भाई बाबूलाल के साथ बुधवार देर शाम को ग्वालियर से मुरैना निकले थे. उन्हें मुरैना जिले के सबलगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होना था. बताया जा रहा है कि वह जोरा से उत्तम पुरा के पास नहर किनारे जा रहे थे और उस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी. उसी समय उनकी बाइक फिसल गई और अनियंत्रित होकर तेज बहाव से चल रही नहर में जा गिरी.

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना :इस घटना के समय नहर पर अन्य राहगीर भी निकल रहे थे.उन्होंने घटना की सूचना जौरा थाने और प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गांव के कुछ गोताखोरों को नहर में उतारा. उसके बाद उनकी तलाशी की गई. लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका. संभवतः तेज बहाव के कारण वे बह गए. भारद्वाज ने बताया कि मोहन सिंह और उनके बड़े भाई का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें लगातार उनकी नहर में सर्चिंग कर रहीं हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्रामीण भी तलाशी में जुटे :इस घटना के बाद से ग्वालियर हिन्दू महासभा में दुख का वातावरण है. संगठन के कुछ पदाधिकारी मौके पर भी पहुंच गए हैं. मुरैना जिला प्रशासन का कहना है कि नहर में बहे दोनों लोगों की तलाश का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें लगातार नहर में सर्चिंग कर रहीं हैं. ग्रामीण भी अपने स्तर पर दोनों की तलाशी में जुटे हैं. लेकिन किसी को कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस का कहना है तलाशी अभियान जारी रहेगा. ग्रामीण भी नहर के किनारे तलाशी में जुटे हैं.

Last Updated : Mar 9, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details