ग्वालियर।हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया है कि संगठन के जिला महामंत्री मोहन सिंह अपने बड़े भाई बाबूलाल के साथ बुधवार देर शाम को ग्वालियर से मुरैना निकले थे. उन्हें मुरैना जिले के सबलगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होना था. बताया जा रहा है कि वह जोरा से उत्तम पुरा के पास नहर किनारे जा रहे थे और उस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी. उसी समय उनकी बाइक फिसल गई और अनियंत्रित होकर तेज बहाव से चल रही नहर में जा गिरी.
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना :इस घटना के समय नहर पर अन्य राहगीर भी निकल रहे थे.उन्होंने घटना की सूचना जौरा थाने और प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गांव के कुछ गोताखोरों को नहर में उतारा. उसके बाद उनकी तलाशी की गई. लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका. संभवतः तेज बहाव के कारण वे बह गए. भारद्वाज ने बताया कि मोहन सिंह और उनके बड़े भाई का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें लगातार उनकी नहर में सर्चिंग कर रहीं हैं.