ग्वालियर। दिग्विजय सिंह के बयान ने अब उनकी मुसीबत बढ़़ा दी है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को जिला न्यायालय ने नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के एक बीजेपी समर्थित वकील ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ जिला कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. कोर्ट ने इस याचिका पर दिग्विजय सिंह से 17 मार्च तक जवाब पेश करने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने मांगा दिग्विजय सिंह से जवाब, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का लगाया था आरोप - मध्यप्रदेश कांग्रेस
एक बयान को लेकर ग्वालियर जिला कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नोटिस जारी किया है. न्यायालय ने इस मामले में 17 मार्च तक जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
दिग्विजय सिंह
बीजेपी समर्थित अधिवक्ता ने दिग्विजय सिंह पर उनकी पार्टी और नेताओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है. वकील ने कोर्ट में दिग्विजय सिंह के पूर्व में दिए गए बयान को लेकर ये याचिका दायर की है.
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और बीजेपी पर पैसे लेकर आतंकी संगठन आईएसआई के लिए दलाली और जासूसी करने का आरोप लगाया था.