मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Budget 2023: बजट पर चेंबर ऑफ कॉमर्स की नाराजगी, बोले- सरकार ने व्यापारियों को किया पूरी तरह अलग - ग्वालियर चैंबर ऑफ कॉमर्स

एमपी बजट 2023 को लेकर ग्वालियर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नाराजगी जाहिर की है, उनका कहना है कि व्यापारियों को कोई राहत इस बजट से नहीं मिली है, इसलिए हमारा दल सरकार से बात करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 9:24 PM IST

बजट पर चेंबर ऑफ कॉमर्स की नाराजगी

ग्वालियर।मध्यप्रदेश का बजट पेश हो गया है और अब इस बजट को लेकर अब नाराजगी भी सामने आ रखी है, ग्वालियर में स्थित मध्य प्रदेश की चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस बजट को लेकर नाराजगी जाहिर की है. मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा है कि"किसी भी राजनीतिक पार्टी या सरकार के एजेंडे में व्यापारियों के लिए स्थान नहीं होता है और यही इस बजट में देखने को मिला है. सरकार के इस बजट में व्यापारियों के लिए कोई राहत नहीं दी गई है, इसको लेकर व्यापारियों का दल सरकार से बातचीत करेगा."

क्या थी बजट से उम्मीद:ग्वालियर में स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल बजट को लेकर असंतुष्ट नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा है कि"इस बजट में व्यापारियों के लिए कोई स्थान नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा है कि "हमारी शुरू से मांग रही है कि प्रोफेशनल टैक्स हटाया जाए, लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं है. इसके साथ ही आपदा विपदा फंड बनाया जाए, जिससे विपत्तिओं के समय आसानी से किस्तों में लोन लिया जा सके. इस को लेकर सरकार के इस बजट में कोई एजेंडा नहीं सामने आया है, यह काफी दुखद है."

MP Budget 2023 से जुड़ी अन्य खबरें:

व्यापारियों को दोनों तरफ से हो रहा नुकसान:साथ ही उन्होंने कहा है कि"इस बजट में व्यापारियों के कल्याण के लिए न तो कोई औद्योगिक एरिया की बातचीत की है और ना ही इस बजट में इन्फ्राट्रक्चर को लेकर चर्चा हुई है, जिस तरीके से यह बजट पेश हुआ है वह व्यापारी और उद्योग के लिए काफी निराशाजनक है. सरकार व्यापारियों को लेकर कोई योजना तैयार नहीं कर रही है, यही कारण है कि मध्यप्रदेश में व्यापार और व्यापारी दोनों को लगातार नुकसान देखने को मिल रहा है."

CM से मुलाकात करेगा व्यापारियों का दल:प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि"मध्य प्रदेश में लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका असर व्यापार और उद्योग पर देखने को मिल रहा है. हमारे आसपास के राज्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान में डीजल पेट्रोल के दाम एमपी से कम है, लेकिन मध्यप्रदेश में लगातार इसके दाम बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि व्यापारियों को सबसे अधिक फर्क पड़ रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है और न ही इस बजट में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर चर्चा हुई है. व्यापारियों का दल इस बजट को लेकर चर्चा करेगा और अपनी बात रखने के लिए वह भोपाल जा कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेगा."

Last Updated : Mar 1, 2023, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details