मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ADG डी. श्रीनिवास वर्मा का सिंघम रूप, TI को बना दिया SI, जानें क्या है मामला - Gwalior News Hindi

पुलिस की विभागीय जांच में दोष सिद्ध होने पर थाना प्रभारी को डिमोशन कर SI बनाया गया है. मामला होटल में पकड़े गए रेलवे इंजीनियर से पैसे लेकर छोड़ने के आरोप से जुड़ा था.

ADG D Srinivas Verma
ADG डी श्रीनिवास वर्मा की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 30, 2023, 12:27 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर संभाग के ADG डी. श्रीनिवास वर्मा ने पुलिस का सिंघम रूप दिखाया है. इसके तहत डबरा थाना प्रभारी पर विभाग का एक्शन देखने को मिला है. मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें रेलवे इंजीनियर को एक होटल में महिला के साथ पकड़ा गया था. इंजीनियर से पैसे लेकर डबरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने उसे छोड़ दिया था. इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी. विभागीय जांच में दोषी साबित होने के बाद थाना प्रभारी को ADG ने उपनिरीक्षक के रूप में डिमोट कर दिया है.

विभागीय जांच में दोषी करार:जिले के डबरा में बीते दिनों रेलवे इंजीनियर को महिला के साथ संदिग्ध हालात में होटल से पकड़ा गया था. तत्कालीन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने घूस लेने के बाद उसे छोड़ दिया. इस बात की शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार पर विभागीय जांच बैठा दी गई. इसमें दोषी सिद्ध होने पर ग्वालियर संभाग के ADG डी. श्रीनिवास वर्मा ने आरोपी थाना प्रभारी का 1 साल के लिए डिमोशन करते हुए उसे उपनिरीक्षक बना दिया.

पुलिस से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें..

2 थाना प्रभारी और एक SI की वेतन वृद्धि रोकी:सिकरवार के साथ-साथ 2 थाना प्रभारी और एक SI की वेतन वृद्धि भी रोकी गई है. बताया जा रहा है कि इन पर भी विभागीय जांच चल रही थी. दोष सिद्ध होने के बाद इन पर यह कार्रवाई की गई है. इस मामले को लेकर जब एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा से बातचीत हुई तो उन्होंने फोन पर बताया कि कुछ इंस्पेक्टरों की विभागीय जांच चल रही थी. इसका निराकरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details