ग्वालियर।शहर के बहोड़ापुर थाना इलाकेमें एक युवक ने महिला पर जानलेवा हमला करते हुए, उसे चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में एडमिट किया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पूरी घटना बहोड़ापुर धाना इलाके में स्थित आनंद नगर की बताई जा रही है. हमले की वजह बेहद ही चौंकाने वाली सामने आई है. आइए समझते हैं पूरी घटना...
समझें पूरी वारदात की घटना: रिश्ते में चाची और भतीजे के बीच यह विवाद उस समय हुआ, जब प्रवीण शाक्य नाम के शख्स (हमलावर) को महिला ने शादी से इनकार कर दिया. उसने रिश्ते की दुहाई दी. पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर आरोपी भतीजे प्रवीण के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में एक्शन ले लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
परिजनों ने बताया,प्रवीणकई दिनों से अपनी चाची पर ही गलत नियत रखे हुए था. हर रोज उन्हें फोन करता था. उसने शादी करने की बात कही. जब महिला ने इंकार किया, तो चाकू से गला रेत डाला. महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी तो आरोपी मौके से भाग निकला.