ग्वालियर।पुलिस कीसाइबर सेल ने अमेरिका और ब्रिटेन की मदद से शिवपुरी में रहने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन क्लास में एक नाबालिग आरोपी ने जूम मीटिंग के दौरान अश्लील हरकत की थी. उस समय कॉलेज के कई विद्यार्थी जूम मीटिंग से ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे थे. घटना 15 जनवरी की है, इसे लेकर शहर के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान (Management Institute) ने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी.
चूंकि यह मामला साइंटिफिक एविडेंस से जुड़ा था, इसलिए अमेरिका स्थित जूम के हेड क्वार्टर और ब्रिटेन में गूगल के हेड क्वार्टर से डिटेल और आईपी एड्रेस मंगाए गए. तब कहीं जाकर साइबर पुलिस शिवपुरी में रहने वाले कक्षा 12वीं के छात्र तक पहुंची. मामले में 12वीं के छात्र और उसके साथी जो प्रबंधन संस्थान का ही छात्र है. दोनों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.