मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन क्लास में नाबालिग ने उतारे कपड़े, पुलिस ने अमेरिका और ब्रिटेन की मदद से पकड़ा - Minor did obscene act in online class

15 जनवरी 2021 को ऑनलाइन क्लास के दौरान 12वीं में पढ़ने वाले एक नाबालिग ने अश्लील हरकत की थी. नाबालिग उस संस्थान में नहीं पढ़ता था जिस संस्था की क्लास चल रही थी. इसलिए प्रबंधन संस्थान ग्वालियर पुलिस को शिकायत की. पुलिस की साइबर सेल ने अमेरिका और ब्रिटेन की मदद से शिवपुरी में रहने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया.

State Cyber Police, Gwalior
राज्य साइबर पुलिस, ग्वालियर

By

Published : Jul 18, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 11:05 PM IST

ग्वालियर।पुलिस कीसाइबर सेल ने अमेरिका और ब्रिटेन की मदद से शिवपुरी में रहने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन क्लास में एक नाबालिग आरोपी ने जूम मीटिंग के दौरान अश्लील हरकत की थी. उस समय कॉलेज के कई विद्यार्थी जूम मीटिंग से ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे थे. घटना 15 जनवरी की है, इसे लेकर शहर के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान (Management Institute) ने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी.

ऑनलाइन क्लास में अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

चूंकि यह मामला साइंटिफिक एविडेंस से जुड़ा था, इसलिए अमेरिका स्थित जूम के हेड क्वार्टर और ब्रिटेन में गूगल के हेड क्वार्टर से डिटेल और आईपी एड्रेस मंगाए गए. तब कहीं जाकर साइबर पुलिस शिवपुरी में रहने वाले कक्षा 12वीं के छात्र तक पहुंची. मामले में 12वीं के छात्र और उसके साथी जो प्रबंधन संस्थान का ही छात्र है. दोनों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

यह है पूरा मामला

दरअसल प्रबंधन संस्थान में पढ़ने वाले एक छात्र की शिवपुरी के रहने वाले इस आरोपी से पबजी खेलने के दौरान दोस्ती हुई थी. इस छात्र ने ऑनलाइन चल रही कक्षाओं के दौरान पार्टिसिपेट करने के लिए शिवपुरी के दोस्त को लिंक शेयर कर दी. 15 जनवरी को जब विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी, तभी शिवपुरी के इस नाबालिग ने कपड़े उतार कर अश्लील हरकत की थी . जिसके बाद आनन-फानन में आरोपी को ढूंढने की कोशिश शुरू हुई. 6 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद साइबर पुलिस ने आखिरकार शिवपुरी के रहने वाले एक नाबालिग छात्र का पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 18, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details