ग्वालियर।शहर में एक बार फिर मकान किराए पर लेने के बहाने एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है. सप्ताह भर पहले ही गोला का मंदिर इलाके में ही एक व्यक्ति के साथ 5 लाख रुपये से ज्यादा की इसी तरह से ठगी की गई थी. अब फिर आर्मी मैन बनकर मकान किराए पर लेने के बहाने अज्ञात साइबर ठग ने लिंक भेज कर खाते से 1.80 हजार रुपए उड़ा दिए. खास बात यह है कि अपने आप को आर्मी का अफसर बताने वाले ठग ने अपना आधार और पैन कार्ड भी मकान मालिक को भेजा था, ताकि उसे यकीन हो जाए. इसके बाद उसने बैंक डिटेल लेने के बाद लिंक भेजी और लिंक क्लिक करते ही मकान मालिक आकाश शर्मा के खाते से पैसे निकल गए.
Gwalior Crime News: आर्मी मैन बनकर साइबर ठग ने खाते से उड़ाए 1.80 लाख रुपये
ग्वालियर में आर्मी मैन बनकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 1.80 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में की है, पुलिस जांच में जुट गई है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...
- ट्रांसपोर्ट संचालक को उतारा मौत के घाट, इंदौर BJP शहर अध्यक्ष का करीबी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
- Indore Crime News: नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल
- Indore Crime एकतरफा इश्क में युवती पर गोली चलाने के दौरान युवक की मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार
साइबर ठग ने खातों से उड़ाए:क्राइम ब्रांच केएडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी आकाश शर्मा को अपना मकान किराए पर उठाना था. उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को आर्मी मैन बताते हुए उनका मकान किराए पर लेने की बात कही. एडवांस में रुपए भेजने के लिए फोन पे की जानकारी लेकर उस पर एक लिंक भेजी. उस लिंक पर क्लिक करते ही गोला का मंदिर पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी के रहने वाले फरियादी आकाश शर्मा के अकाउंट से 1 लाख 80 हजार रुपए गायब हो गए. फरियादी को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में की है. पुलिस द्वारा इस मामले में विवेचना की जा रही है."