ग्वालियर।शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के लाल टिपारा इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के कथित चाचा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस कलयुगी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि इस कथित रिश्तेदार ने अपनी ही नाबालिग भतीजी के नहाते हुए कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे. इसी के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इतना ही नहीं, इस रिश्तेदार ने लड़की को नशे की गोलियां देकर उसके परिजनों को बेहोश भी करवाया और बाद में लड़की के साथ मनमानी की. यह सिलसिला लंबे वक्त से चल रहा था.
नहाने के दौरान बनाया वीडियो :दरअसल, सरकारी स्नानागार लाल टिपारा के नजदीक रहने वाली इस 14 साल की लड़की के चाचा ने दो महीने पहले उसके कुछ नहाते हुए फोटो और वीडियो बना लिए थे. इसके आधार पर वह लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. अपने रिश्तेदार की इस हरकत से लड़की जब परेशान हो गई तो उसने अपने माता-पिता को इस कथित चाचा की करतूत के बारे में बताया. इसके बाद माता-पिता लड़की को लेकर मुरार पुलिस थाने पहुंच गए. उन्होंने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म ब्लैकमेलिंग सहित पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है.