ग्वालियर।जिले में एक पति की हैवानियत सामने आई है, पति द्वारा अननेचुरल सेक्स से परेशान होकर पीड़ित पत्नी ने थाने में शिकायत की है. पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसके साथ अननेचुरल सेक्स करता है. उसने कई बार समझाया लेकिन पति की आदत नहीं बदली. Wife files case against husband in gwalior, gwalior husband assaults wife, gwalior crime news
gwalior crime news: पति की हैवानियत, शराब के नशे में करता था अननेचुरल सेक्स, पत्नी ने दर्ज कराया मामला - ग्वालियर पति पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स करता था
ग्वालियर में एक पत्नी ने पति के खिलाफ अननेचुरल सेक्स और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के मना करने के बाद भी पति उसे अननेचुरल सेक्स के लिए प्रताड़ित करता था. पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. Wife files case against husband in gwalior, gwalior husband assaults wife, gwalior crime news
पति की आदत से परेशान महिला ने दर्ज कराई शिकायत: ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके में स्थित सागर ताल मल्टी में रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि शादी के बाद उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता है. महिला ने अपने पति को कई बार समझाया लेकिन शराब के नशे में वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. वह जब इसका विरोध करती थी तो पति उसके साथ मारपीट करता था. पति द्वारा किए गए अनुनेचुरल सेक्स से उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे ऑपरेशन कराना पड़ा. पति की इस हैवानियत का लगातार शिकार हो रही पीड़ित महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ अनूनेचुरल सेक्स और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल महिला का पति अभी फरार चल रहा है.Wife files case against husband in gwalior, gwalior husband assaults wife, gwalior crime news